महात्मा विदुर 5 के अनमोल वचन(5 Precious Sayings,sms,messages and quotes of Mahatma Vidur)
|
महात्मा विदुर 5 के अनमोल वचन(5 Precious Sayings Of Mahatma Vidur) |
महात्मा विदुर 5 के अनमोल वचन(5 Precious Sayings,sms,messages and quotes of Mahatma Vidur)
संसार के दुखियोँ मेँ पहला दुखी निर्धन है उससे अधिक दुखी वह है जिसे किसी का ऋण चुकाना हो इन दोनोँ से अधिक दुखी वह है जो सदा रोगी रहता है और सबसे दुखी वह है जिसकी पत्नी दुष्ट हो|
जो निडर होकर पिता के वचन का अनादर करता है और बुरे लोगोँ के साथ रहता है वह पुत्र मूर्ख और अधम है उसके जन्म लेने से किसी को सुख नहीँ मिलता|
दुष्टो का बल है हिंसा ,राजाओं का बल है दंड, स्त्रियो का बल है सेवा और गुणवानो का बल है क्षमा
जिनका हृदय वैर या द्वेष की आग मेँ जलता है उंहेँ रात मेँ नींद नहीँ आती|
कुमंत्र से राजा का ,दुष्टो के साथ से साधु का बहुत प्यार करने से पुत्र का और न पढ़ने के कारण ब्राम्हण का नाश हो जाता है|
जो संपूर्ण प्राणियोँ को शांत रखने का प्रयत्न करता है सर्वदा सत्य व्यवहार करता है सर्वदा शुद्ध भाव से ही रहता है वही कुल मेँ सर्वश्रेष्ठ माना जाता है
author : Pratibha Mod ~ http://besthindiblogofindia.blogspot.in/