उस्ताद हाफिज़ के ये अनमोल वचन आपके जीवन को बदल कर रख देंगे. (Top 10 Best sayings of Ustad Hafiz in hindi that will change your life perspective.)
|
Sayings Of Ustaad Haafiz |
Top 10 best sayings,sms,quotes and messages of Ustad Hafiz in hindi that will change your life.
उस्ताद हाफिज़ के 10 अनमोल वचन (10 Sayings Of Ustaad Haafiz)
अगर तू तरक्की करके बड़ा आदमी हो जाए तो भी अपने रास्ते से न डीग तू कमान से जुड़े हुए तीर की तरह है जो थोड़ी देर हवा मेँ उड़ कर जमीन पर गिर जाता है |
सुबह दम बुलबुल ने नई खिले फूल से कहा "नाज कम कर इस बाग मेँ तुझे से बहुत खिल चुके हैँ " |
फूल हँसकर बोला , "मैँ सच्ची बात पर रंज नहीँ करता ; मगर बात यह है कि आशिक अपने माशूक से सख्त बात नहीँ कहा करता " |
रहस्य के प्रकट हो जाने पर दुखी मत हो बल्की फूल की तरह सदा खिले रहो इस बहुतरुपी संसार मेँ पद और प्रतिष्ठा ,मान और मर्यादा सभी कुछ नष्ट होने वाले हैँ |
कर्म ऐसे कीजिए जैसे आप को सौ वर्ष जीवित रहना है शुक्र ऐसे अदा कीजिए जैसे आप कल मर जाएगे |
इस संसार की अहंकार्योँ से कह दो कि अपनी पूंजी को कम कर ले हानि और लाभ यहाँ समान है |
उधार लिया हुआ दुख शीघ्र ही निजी संपत्ति हो जाता है |
author : Pratibha Mod ~ http://besthindiblogofindia.blogspot.in/